सीएम धामी और राज्यपाल गुरमीत सिंह ने 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में सफल हुए छात्र-छात्राओं को दी बधाई

Share

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में सफल हुए छात्र-छात्राओं को बधाई दी है एवं सभी की उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। मुख्यमंत्री धामी ने विद्यालयी परीक्षा आयोजन से जुड़े अध्यापकों व कार्मिकों को भी बधाई दी है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि 12वीं की परीक्षा में सफल हुए छात्र उच्च शिक्षण संस्थानों का हिस्सा बनकर देश व समाज की सेवा करेंगे। जिन छात्रों का परीक्षा परिणाम उनकी आशा के अनुकूल नहीं रहा वे हताश एवं निराश न हो बल्कि दुगने उत्साह के साथ आगामी परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं।

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि) ने उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा जारी कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले सभी विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों एवं शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। राज्यपाल सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों ने कड़ी मेहनत और लगन से जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव पार किया है। जिन विद्यार्थियों के परिणाम आशा के अनुरूप नहीं आए हैं या सफल नही हो सके हैं वे निराश न हों और आगामी परीक्षा में सफलता हेतु पूर्ण मनोयोग से कड़ी मेहनत करें।