केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में जीत के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रुद्रप्रयाग दौरे पर पहुंचे हैं। सीएम देहरादून से दोपहर बाद ऊखीमठ पहुंचें। CM Dhami Pandava Dance इसके बाद ओंकारेश्वर मंदिर गए, यहां उन्होंने भगवान केदारनाथ और भगवान मद्महेश्वर के दर्शन और पूजा की। ओंकारेश्वर मंदिर से शीतकालीन चारधाम यात्रा का शुभारंभ होना है। जिसका शुभारंभ सीएम धामी करेंगे। शीतकालीन चारधाम यात्रा शुभारंभ कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सीएम धामी उखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने पांडव नृत्य में हिस्सा लिया। इस दौरान सीएम धामी ढोल दमौ की धुन पर थिरकते हुए नजर आये।
यहां, भगवान केदारनाथ व भगवान मद्महेश्वर के दर्शन व पूजा के साथ ही सीएम पांडवों का आशीर्वाद प्राप्त लिया। मुख्यमंत्री रात्रि प्रवास के लिए पर्यटक ग्राम सारी गांव पहुंचे। वह ग्रामीणों के साथ संवाद कर उनकी समस्याएं सुनेंगे और जनकल्याणकारी योजनाओं से भी अवगत कराएंगे। रविवार को मुख्यमंत्री सारी गांव से ऊखीमठ पहुंचेंगे और दोपहर को स्यालसौड़ में कृषि, औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेला में शिरकत करेंगे। दोपहर को देहरादून लौट जाएंगे। उनके जिला भ्रमण को लेकर प्रशासन व पुलिस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सीडीओ डा. गणेश सिंह खाती और एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला ने सारी गांव पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।