दीपावली से ठीक पहले सीएम धामी ने आज वोकल फॉर लोकल Vocal for Local message का संदेश दिया। सीएम धामी ने दिवाली से पहले देहरादून में एक स्थानीय कुम्हार से मिट्टी के दीये खरीदे। वैसे सीएम धामी अक्सर अपने कार्यक्रमों में वोकल फॉर लोकल का संदेश देते दिखाई देते हैं। वे हमेशा ही उत्तराखंड के उत्पादों की ब्रांडिग कर उन्हें एक अच्छा बाजार उपलब्ध करवाने का प्रयास करते रहते हैं। कुम्हार मंडी में सीएम धामी ने कुम्हार से मुलाकात कर उनसे बातचीत की। साथ ही विस्तार से उनकी समस्याओं को भी सुना। इस दौरान एक कुम्हार ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को लक्ष्मी गणेश की मूर्ति भेंट की। जिसका सीएम धामी ने ऑनलाइन पेमेंट किया।
कुम्हारों ने कहा उत्तराखंड में मिट्टी की काफी अधिक उपलब्धता है। बावजूद इसके उनको मिट्टी उपलब्ध नहीं हो पा रही है। कुम्हार ने उन्हें मिट्टी उपलब्ध कराने की मांग की। साथ ही उन्होंने सीएम धामी से एक स्थान देने की मांग की, जहां से उनको पर्याप्त मात्रा में मिट्टी मिलती रहे। जिस पर सीएम धामी ने कुम्हार को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही सरकार उनकी दिक्कतों को दूर करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दीपावली पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ के मंत्र को आत्मसात करते हुए स्थानीय उत्पादों के प्रचार एवं प्रसार को हम सभी अधिक से अधिक बढ़ावा देकर आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की पूर्ति में भी अपना योगदान दे सकते हैं इससे हमारे पारम्परिक उत्पादों को भी पहचान मिलेगी।