देहरादून: भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक शनिवार और रविवार को यहां के हैदराबाद इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर मे हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यसभा में पार्टी के नेता पीयूष गोयल और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यसमिति की बैठक की शुरुआत की। हैदराबाद में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक शामिल हुए। उन्होंने बैठक में उत्तराखंड भाजपा की सांगठनिक रिपोर्ट भी प्रस्तुत की।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि बैठक में पहले दिन आर्थिक प्रस्ताव, गरीब कल्याण की योजनाएं समेत विभिन्न विषयों पर मंथन हुआ। बैठक में इस बात पर विशेष जोर दिया गया कि केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को ज्यादा से ज्यादा जनता के बीच रखा जाए। इसके लिए पार्टी की सभी राज्य इकाइयां विशेष अभियान चला सकती हैं। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पहुंचने पर पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। बैठक की तस्वीरों को अपनी फेसबुक पर भी साझा किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक की तस्वीर ट्वीट किया है और लिखा बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है। बैठक में भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और देशभर से आए पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त हो रहा है। इस दौरान सीएम धामी ने कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई से मुलाकात की और राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा भी की।