चंपावत: सीएम धामी ने सब्जी की दुकान से स्थानीय सब्जियों एवं फलों की करी खरीदारी, ये देख मुख्यमंत्री हुए खुश

Share

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार से दो दिवसीय चंपावत दौरे पर हैं। जिसके चलते मुख्यमंत्री अपनी विधानसभा क्षेत्र में जगह जगह जा कर भ्रमण कर रहे है। जगह जगह रुककर लोकल उत्पादों क़ो बनाने वाले तमाम लोगो से सहजता से मिलते है आज अद्वैत आश्रम, मायावती से चम्पावत लौटते समय अक्ल धारा के समीप फतेह सिंह बोहरा की सब्जी की दुकान से सीएम धामी ने स्थानीय सब्जियों एवं फलों की खरीदारी की। सीएम धामी ने स्थानीय फलों का स्वाद लिया और ये देखते हुए प्रसन्नता हुई की अब लोग प्लास्टिक की पन्नियों को छोड़कर कपड़े की थैलियों का इस्तेमाल कर रहे हैं।

सीएम धामी ने अपने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा कि, आज अद्वैत आश्रम, मायावती से चम्पावत लौटते समय अक्ल धारा के समीप फतेह सिंह बोहरा जी की सब्जी की दुकान से स्थानीय सब्जियों एवं फलों की खरीदारी की। मुझे प्रसन्नता है कि अब लोग प्लास्टिक की पन्नियों को छोड़कर कपड़े की थैलियों का इस्तेमाल कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदैव आत्मनिर्भर भारत को अधिक सशक्त बनाते हुए “वोकल फॉर लोकल” को बल देते है। यह हम सभी के लिए आवश्यक है कि हम इसे अपनी दिनचर्या में अवश्य अपनाएं।