Joshimath Crisis: उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ में स्तिथि गंभीर है। जहां जोशीमठ संकट पर प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की लागातार नजर बनी हुई है। वहीं पीएमओ ने अब इस मामले को लेकर 10 फरवरी को बैठक बुलाई है। पीएमओ की बैठक से पहले सीएम धामी ने आज अचानक आपात बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि ये बैठक जोशीमठ मुद्दे को लेकर बुलाई गई है। बैठक में जोशीमठ आपदा के विस्थापन और मुआवजे की स्थिति को लेकर चर्चा की जाएगी।
सीेएम का फरमान मिलते ही आपदा प्रबंधन विभाग और वरिष्ठ अधिकारी बैठक में पहुंच गए हैं। जोशीमठ नगर में भू-धंसाव से दरारें आने का सिलसिला फिर शुरू होने लगा है। दो दिन पहले यहां सिंहधार वार्ड के कुछ मकानों में हल्की दरारें आईं जबकि कुछ पुरानी दरारें बढ़ गईं जिससे क्रैकोमीटर भी चटक गए। वहीं अब मनोहर बाग वार्ड के खेतों में पुरानी दरारें बढ़ने लग गई हैं जिसने लोगों को चिंता में डाल दिया है। बताया जा रहा है कि पीएमओ की बैठक में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण जोशीमठ को लेकर ब्यौरा देगी। वहीं, दिल्ली में होने वाली बैठक में मुख्य सचिव एस.एस. संधू भी वर्चुअली शामिल होंगे। बैठक में पीएमओ को जवाब देने और राज्य सरकार के कार्यों के लिए ये बैठक अहम है।