मंत्री अग्रवाल के विदेश जाने से पहले किए गए 74 कर्मचारियों के तबादलों पर CM धामी ने 24 घण्टों के भीतर किए निरस्त..

Share

देहरादून: उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जर्मनी की उड़ान भरने से पहले शहरी विकास विभाग में 74 कर्मियों के तबादले कर दिए। रविवार को भनक लगते ही सीएम दफ्तर से इन तबादलों पर रोक लगा दी गई। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के अनुमोदन के बाद शनिवार को शहरी विकास विभाग ने नगर निगमों, नगर पालिकाओं में कार्यरत कर एवं राजस्व अधीक्षक, अधिशासी अधिकारी, कनिष्ठ सहायक से लेकर सफाई निरीक्षक के 74 पदों पर तबादले कर दिए थे।

रविवार को मंत्री अग्रवाल ने उधर स्टडी टूर के लिए जर्मनी की उड़ान भरी तो इधर उनके किए तबादलों पर रोक लगा दी गई। सूत्रों के मुताबिक, तबादलों पर सीएम कार्यालय से रोक लगाई गई है। हरिद्वार के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चलते आचार संहिता लागू है। 74 तबादलों की जो सूची शनिवार को जारी हुई थी, इसमें हरिद्वार के कई निकायों में भी कर्मचारियों के तबादले किए गए थे। इस रोक के पीछे एक वजह आचार संहिता को भी माना जा रहा है।

सूत्रों के मुताबिक देर रात शासन के अफसरों को ऋषिकेश बुला के मंत्री ने फाइल में दस्तखत कर बिना देरी किए आदेश जारी करने के आदेश जारी कर खुद आज ACS आनंदबर्द्धन और Director नवनीत पांडे के साथ जर्मनी की उड़ान दिल्ली से पकड़ ली। CM पुष्कर को जब इतनी भारी तादाद में हुए तबादलों की भनक लगी तो वह बहुत नाराज हुए। उन्होंने तत्काल CS डॉ सुखबीर सिंह संधु-ACS राधा रतूड़ी और प्रभारी शहरी विकास सचिव दीपेंद्र चौधरी से रिपोर्ट तलब की। तबादलों की पुष्टि होने के बाद पुष्कर ने पूरी लिस्ट ही रोक देने के आदेश दिए।