सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 10वीं और 12वीं के बोर्ड रिजल्ट एक साथ जारी कर दिए। CBSE 10-12th Results 2025 उत्तराखंड में दसवीं के स्टूडेंट का पासिंग परसेंटेज 92.99% रहा, जबकि देहरादून में ओवरऑल पासिंग परसेंटेज 83.45% रहा। 12वीं के बोर्ड रिजल्ट में देहरादून में पासिंग पर्सेंटेज 83.45 फीसदी रहा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा घोषित कक्षा 12वीं एवं 10वीं के परीक्षा परिणामों में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम, समर्पण और अटूट संकल्प का प्रतीक है।
CBSE द्वारा घोषित कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम में सफलता प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
यह सफलता आपकी मेहनत, लगन और आत्मविश्वास का प्रमाण है। आप सभी का भविष्य उज्ज्वल हो, आप ऐसे ही जीवन की हर परीक्षा में विजय प्राप्त करें, यही कामना है।…
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) May 13, 2025
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी छात्र-छात्राएं हमारे राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के निर्माता हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि सभी विद्यार्थी आगे भी इसी उत्साह और प्रतिबद्धता के साथ अपने जीवन में निरंतर प्रगति करते हुए नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा जिन विद्यार्थियों का परिणाम उनकी अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं रहा, वे निराश न हों, यह जीवन का अंतिम पड़ाव नहीं है। यह स्वयं को और बेहतर बनाने, आत्ममंथन करने और नए सिरे से आगे बढ़ने का अवसर है। असफलता भी सफलता की राह का एक महत्वपूर्ण चरण होती है।