सीएम धामी ने हिमाचल में किया जनसंपर्क, कांग्रेस पर साधा निशाना- ‘अगर उनकी सरकार होती तो क्या कोविड वैक्सीन आती?’

Share

Himachal assembly elections: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को शिमला स्थित राम मंदिर हॉल में प्रवासी उत्तराखंड समाज एवं प्रबुद्धजनों की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भाग किया। धामी ने कहा कि यह चुनाव हिमाचल की प्रगति एवं विकास को तय करने वाला चुनाव है। उन्होंने कहा कि यहां की सरकार ने अच्छे कार्य किए हैं, यहां जो विकास की गति है, हिमाचल की जनता उस गति को बीच में छोड़ना नहीं चाहती है।

इस कार्यक्रम में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि अगर उनकी सरकार होती तो क्या कोविड वैक्सीन आती? सीएम धामी ने कहा, ‘जो राजनीति में केवल इसलिए हैं कि सत्ता में आना है, घोटाले करने हैं, सत्ता को सुख का साधन बनाना है। अगर उनकी सरकार होती तो क्या कोविड वैक्सीन आती?’ प्रवासी उत्तराखंडियों को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि हिमाचल और उत्तराखंड अलग-अलग नहीं है, केवल सीमाएं बंटी हुई है। उत्तराखंड के हर जिले के लोग हिमाचल में बसे हुए हैं। उन्होंने बीजेपी का समर्थन करने की अपील करते हुए कहा, ‘यह चुनाव काम करने वाले और कारनामे करने वालों के बीच हो रहा है।

सीएम धामी ने बीजेपी द्वारा आयोजित ‘डोर टू डोर’ कैंपेन और जनसंपर्क कार्यक्रम में भी शिरकत की। आम लोगों के साथ सड़कों पर संवाद करते हुए नजर आए। उन्होंने शिमला के सीटीओ चौक, मालरोड, शेरे पंजाब, लोअर बाजार, राम बाजार और राम मंदिर इलाके में आम लोगों से मुलाकात की और बीजेपी प्रत्याशी संजय सूद के पक्ष में वोट करने की अपील की। सीएम धामी शिमला के बाजार में दुकानदारों से मिलते और पार्टी का पैम्फलेट देते हुए भी नजर आए। इस दौरान वहां काफी भीड़ देखने को मिली।