मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट समेत राज्य के भाजपा सांसदों ने नए संसद भवन के उद्घाटन को ऐतिहासिक क्षण बताया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आजादी के अमृतकाल में नए भारत के शिल्पकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को नए संसद भवन की ऐतिहासिक सौगात दी है। स्वतंत्र भारत के स्वाभिमान के प्रतीक नए संसद भवन के उद्घाटन का साक्षी बनना गौरव की बात है। रविवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में मौजूद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर के अनुभव पर कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के नए संसद भवन में लिया गया प्रत्येक निर्णय राष्ट्र के समग्र विकास एवं समृद्धशाली, शक्तिशाली और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत का नया संसद भवन आने वाले 50 साल की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह भारत के मान-सम्मान से जुड़ा विषय है। उन्होंने कहा कि यह देखा गया है कि जब भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोई भी अच्छा काम होता है, कांग्रेस और विरोधी दल केवल विरोध के लिए विरोध करते हैं। नए संसद भवन बनाए जाने का देश की जनता स्वागत कर कर रही है। साथ ही जनता विपक्ष के इस तरह के रवैये देख रही है। वह आने वाले लोकसभा चुनाव में उन्हें कड़ा सबक सिखाएगी। चुनाव में विपक्षी दलों को वर्तमान से भी कम सीटें मिलेंगी। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद हरिद्वार डा रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि संसद की नई इमारत के साथ नए भारत का उदय हुआ है। नया संसद भवन भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों के संरक्षण के साथ ही देश की अखंडता, एकता और सबका साथ सबका विकास का मूल ध्येय पूरा करते हुए देश की प्रगति का साक्षी बनेगा।