National Sports Day 2023: CM धामी ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित, ‘मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन’ योजना’ का किया शुभारंभ

Share

Dehradun News: हर साल 29 अगस्त को देश भर में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है। ताकि खेल को बढ़ावा देने के साथ ही खिलाड़ियों को मोटिवेट किया जा सके। इसी क्रम में मंगलवार को देहरादून में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खिलाड़ियों को मोटिवेट किए जाने के लिए ‘मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना’ का शुभारंभ भी किया। हॉकी के तीन बार के ओलंपिक चैंपियन खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के अवसर पर 29 अगस्त को हर साल राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है। हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद ने अपने खेल के कैरियर में एक हजार से ज्यादा गोल किए थे। साथ ही तीन बार के ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट भी थे। ‘मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना’ के तहत प्रदेश के 14 से 23 साल के चयनित खिलाड़ियों को दो हजार रुपए प्रति महीना प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। साथ ही हर साल दस हजार रुपए खेल का सामान खरीदने के लिए दिये जाएंगे।

वहीं, सीएम धामी ने खेल दिवस के अवसर पर सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश के महानतम खिलाड़ियों में से एक हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद ने खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन किया। लिहाजा, आज भी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद से प्रेरणा ले रहे हैं। हॉकी खेल को दुनिया में मेजर ध्यानचंद ने उस समय ऊंचाई पर पहुंचाया जब सुविधाएं न के बराबर थी। ध्यानचंद ने न ही अपना हौसला टूटने दिया और ना ही देश वासियों की उम्मीदें टूटने दीं। आज देश में खिलाड़ियों का सम्मान हो रहा है। सीएम धामी ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिया सरकार हर संभव काम कर रही है। राज्य के प्रतिभाशाली और उभरते हुए खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति देने की योजना शुरू की है। इसी क्रम में खेल और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए नई खेल नीति लाई गई, जिसमे बड़े प्रावधान किए गए हैं। ताकि उत्तराखंड खेल के क्षेत्र में मॉडल बने। साथ ही सीएम ने खिलाड़ियों से कहा कि लगातार प्रयास करते रहने से कठिन से कठिन चीजें भी सरल हो जाती हैं। लिहाजा, विकल्प रहित संकल्प से मंजिल प्राप्त होगी।