देहरादून: उत्तराखंड पुलिस की ओर से नशा उन्मूलन को लेकर रविवार की सुबह देहरादून में रन फार यूनिटी के लिए रूट का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और बॉलीवुड गायक कैलाश खैर भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फ्लैग ऑफ करने के साथ ही युवाओं को नए भारत के निर्माण में अपना योगदान देने का आह्ववान किया। खुद सीएम धामी, डीजीपी अशोक कुमार ने भी दौड़ लगाई। मैराथन में 12 देशों के एथलीट समेत देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। वहीं, भारतीय प्लेबैक सिंगर और संगीतकार कैलाश खेर ने अपनी प्रस्तुतियां दी।
मौके पर मौजूद डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में पीएम के एक भारत, श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार करने की प्रतिबद्धता और सीएम के देवभूमि को 2025 तक नशामुक्त करने की मुहिम के साथ रन फॉर यूनिट व रन अगेंस्ट ड्रग्स थीम पर हंस फाउंडेशन द्वारा मैराथन आयोजित की गई है। जिसमें 15 देशों के 112 विदेशी एथलीटों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। साथ ही 24 राज्यों एवं चार केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 15 हजार लोगों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया है। इससे पहले उत्तराखंड पुलिस की ओर से शुक्रवार को ही मैराथन का यातायात प्लान जारी कर दिया गया था। पुलिस ने सभी शहरवासियों से रूट प्लान देखकर ही घर से निकलने की अपील की थी।
रिजर्व पुलिस लाइन से सुबह 7:30 बजे दौड़ शुरू होकर आराघर टी जंक्शन, आराघर चौक, द्वारिका स्टोर चौक, सर्वे चौक, यूकेलिप्टस चौक, दिलाराम चौक, ग्रेट वैल्यू, कैनाल रोड, काठबंगला से वापस इसी रूट से रिजर्व पुलिस लाइन आएगी। मैराथन में अफगानिस्तान, ब्रिटेन, बेलीज, अमेरिका, पेरू, अंडोरा, नेपाल, डोमिनिकन रिपब्लिक, अल्जीरिया, दक्षिण सूडान, सोमालिया और इथोपिया के एथलीटों ने भाग लिया। इसके अलावा भारत के 24 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। मैराथन में कई श्रेणियों में विजेता प्रतिभागियों को 10 लाख रुपए और सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे।