देहरादून: उत्तराखंड में मंत्रिमंडल की बैठक में सीएम धामी ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए है। सीएम धामी ने सचिवालय में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद प्राकृतिक आपदा को लेकर चर्चा की है। उत्तराखंड में आपदा प्रभावितों को मिलने वाली मुआवजा राशि को बढ़ाया जाएगा। इसके लिए सरकार ने आपदा प्रबंधन विभाग को शीघ्र प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक के एजेंडे से हटकर प्रदेश में आई आपदा पर चर्चा की गई।
विगत दिनों प्रदेश में आई आपदा से प्रभावित क्षेत्रों में हुई क्षति और प्रशासन द्वारा प्रभावितों को पहुंचाए गए। राहत कार्य को लेकर मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ गहन मंत्रणा कर प्रगति की समीक्षा की। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में सरकार आपदा प्रभावितों को मिलने वाली मुआवजा राशि में भी इजाफा करने पर विचार कर रही है। अब तक मृतकों के परिजनों को चार लाख रुपये देने का प्रावधान है। इसे बढ़ाकर पांच लाख किया जा सकता है।
आवास की क्षति होने पर पहाड़ में एक लाख एक हजार नौ सौ रुपये और मैदान में 95 हजार रुपये देने का प्रावधान है। इस राशि को भी बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा व्यावसायिक भवनों, कृषि भूमि, फसलों के नुकसान आदि पर दी जाने वाली मुआवजा राशि को भी बढ़ाया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा आने वाले दिनों में सरकार आपदा प्रभावितों को मिलने वाली मुआवजा राशि में इजाफा करने पर विचार कर रही है। मैंने अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ इस मुद्दे पर मंत्रणा के बाद आपदा प्रबंधन विभाग को शीघ्र प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं।