CM धामी ने गढ़वाल में की ताबड़तोड़ जनसभाएं और रोड शो, भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगा समर्थन

सीएम धामी ने जनसभा में सरकार के विकास कार्यों को गिनाया। साथ ही यूसीसी नियमावली पर कैबिनेट में मुहर लगाने के बाद सीएम ने जनसभा में कहा कि प्रदेश में यूसीसी का फायदा आने वाले कुछ समय पर ही नजर आ जाएगा।

Share

उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर चंद दिन बचे हैं। ऐसे में राजनीतिक दलों के तमाम प्रत्याशियों ने प्रचार प्रसार में पूरी ताकत झोंक दी है। CM Dhami Road Show Public Meeting उनके प्रचार में स्टार प्रचारक भी मैदान में उतरे हुए हैं। जिसमें स्टार प्रचारक सीएम पुष्कर धामी भी है। जिनका बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में तूफानी प्रचार जारी है। आज सीएम धामी गढ़वाल दौरे पर है। सीएम धामी आज श्रीनगर और उत्तरकाशी पहुंचे। यहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के लिए जनता से समर्थन मांगा। इस दौरान गढ़वाल संसद अनिल बलूनी और कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत व विधायक विनोद कंडारी भी मौजूद रहे। रामलीला मैदान में सीएम धामी ने चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की प्राथमिकता हमेशा ही प्रदेश का विकास रहा है। आप ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएं, विकास हम करेंगे।

इसके बाद सीएम ने उत्तरकाशी के जोशियाड़ा में रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने नगर पालिका बाड़ाहाट के भाजपा अध्यक्ष पद के प्रत्याशी किशोर भट्ट के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। सीएम ने कहा कि जैसा समर्थन पूर्व की जनसभा में दिखा था आज भी वैसा ही दिख रहा है। मैं किशोर भट्ट के लिए समर्थन मांगने आया हूं। 23 जनवरी को कमल पर वोट करें, 22 सालों में उत्तराखंड का मिथक टूटा है। प्रदेश में दोबारा भाजपा की सरकार बनी थी। पूरे प्रदेश ने मन बनाया है कि नगरपालिका में भी भाजपा लाकर प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में नीली और पीली चादर चढ़ाकर जो सरकारी भूमि पर कब्जे का लैंड जिहाद चल रहा था, उस पर हमने कार्रवाई की है। अब तक पांच हजार एकड़ से अधिक भूमि अतिक्रमणमुक्त करवाई जा चुकी है।