देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में हिन्दी फीचर फिल्म कलरव का ट्रेलर लॉन्च किया। मुख्यमंत्री ने इस फिल्म की सफलता के लिए सभी कलाकारों को शुभकामनाएं दी। वहीं कलरव फिल्म के प्रोड्यूसर राकेश धामी ने बताया कि माया प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म को रिलीज होने से पूर्व 11 अंतरराष्ट्रीय अवार्ड मिल चुके हैं। आपको बता दें की यह फिल्म उत्तराखंड की पहली हिंदी फिल्म है, जिसमें बतौर नायक नाहन के नितिन शर्मा को कास्ट किया गया है। साथ ही इस फिल्म में नायिका की भूमिका अंबिका आर्या निभा रही है।
फिल्म के प्रोड्यूसर राकेश धामी, निदेशक स्वामी जगदीश भारतीय है, जबकि फिल्म में संगीत तरुण धामी ने दिया है। एक साल की शूटिंग के बाद यह फिल्म तमाम तकनीकी पहलुओं के बाद मात्र 1 महीने में बनकर तैयार हुई है। हालांकि फिल्म अभी रिलीज नहीं हुई है, बावजूद इसके अंतरराष्ट्रीय पटल पर दिखाए गए विजुअल्स पटकथा और अभिनय के आधार पर इस फिल्म ने 11 अन्तरराष्ट्रीय अवार्ड भी हासिल कर लिए हैं। अब आपको यह भी बता दें कि यह फिल्म उत्तराखंड के सीएम हाउस में 6 जनवरी को रिलीज होगी।