भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष से मिले CM धामी, इन मुद्दों पर हुई बातचीत

Spread the love

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन से शिष्टाचार भेंट की और उन्हें पार्टी में नए दायित्व की जिम्मेदारी मिलने पर शुभकामनाएं दीं। CM Dhami Meets Nitin Nabin इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संगठन को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में नितिन नवीन का अनुभव, ऊर्जा और संगठनात्मक दक्षता पार्टी को नई मजबूती प्रदान करेगा। मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड में वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों, संगठनात्मक गतिविधियों और राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी साझा की। उन्होंने राज्य में बुनियादी ढांचे के विकास, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन और रोजगार से जुड़े कार्यों के साथ-साथ जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति से भी अवगत कराया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सहयोग से उत्तराखंड में विकास की गति तेज हुई है और राज्य सरकार जन सरोकारों से जुड़े मुद्दों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्य कर रही है। उन्होंने राज्य में निवेश, पर्यटन और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए उठाए जा रहे कदमों की भी जानकारी दी।