नई दिल्ली में आदरणीय केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष J.P.Nadda से भेंट कर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के संबंध में चर्चा की। CM Dhami met Union Health Minister JP Nadda मंत्री से टीएचडीसी के सहयोग से निर्माणाधीन टिहरी मेडिकल कॉलेज के तैयार होने पर आवश्यक अनुमतियों हेतु सहायता व श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में ट्रॉमा सेंटर की स्थापना और उसके सुचारू संचालन के लिए भारत सरकार से सहायता का भी आग्रह किया। इस अवसर पर चारधाम यात्रा में एम्स के विशेषज्ञों के योगदान और स्नातकोत्तर डॉक्टरों के रेजिडेंसी (DRP) में यात्रा ड्यूटी सम्मिलित करने और पिथौरागढ़ एवं रुद्रपुर स्थित मेडिकल कॉलेज हेतु भारत सरकार के सहयोग हेतु उनका आभार व्यक्त किया। माननीय मंत्री जी से दोनों ही संस्थानों में शैक्षणिक वर्ष 2026-27 के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन (भारत सरकार) से अनुमति हेतु सहयोग का अनुरोध किया। माननीय केंद्रीय मंत्री से एम्स ऋषिकेश से संचालित होने वाली एयर एंबुलेंस सेवा के विस्तार के साथ ही दुर्गम क्षेत्रों में आपातकालीन सेवाओं हेतु अतिरिक्त हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराने एवं आयुष्मान भारत योजना में केंद्रीय अंश में वृद्धि का अनुरोध किया।