ब्रेकिंग न्यूज: सीएम धामी ने कालीचौड़ मन्दिर में मां काली की करी पूजा-अर्चना, सोशल मीडिया पर की तस्वीरें साझा

Share

आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गौलापार स्थित कालीचौड़ मन्दिर में मां काली की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। पूजा के पश्चात मुख्यमंत्री श्री धामी ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना एवं उनके समाधान हेतु आश्वासन दिया। इस अवसर पर विधायक रामसिंह कैड़ा, मेयर डा. जोगेन्दर पाल सिंह रौतेला, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन बिष्ट, बसंत सनवाल, हुकम सिंह कुंवर, शेखर जोशी, पुष्कर कोश्यारी, पार्षद तन्मय रावत, हरीश मनराल, बालम बिष्ट, आलोक सत्याल, भुवन जोशी आदि उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा आज कालीचौड़ मन्दिर, हल्द्वानी में मां महाकाली के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर मैंने मां काली से समस्त प्रदेशवासियों की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की।