सीएम धामी ने की मुख्यमंत्री योगी के इस आईएएस अधिकारी की बैठक में जम कर करी तारीफ

Share

देहरादून: बुधवार को गुड गवर्नेंस की आयोजित हो रही बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सबसे ज्यादा विश्वास पात्र और ताकतवर नौकरशाह अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी की बैठक में बैठे अधिकारियों के सामने जम कर तारीफ की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 5 मई को हरिद्वार में आयोजित होटल हैंडोवर कार्यक्रम का जिक्र करते हुए कहा है कि मैंने देखा कार्यक्रम में संतों का स्वयं अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी सम्मान कर रहे थे। यह अपने आप में बताता है कि सरकार के कामकाज को कितनी गंभीरता से करना चाहिए।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुख्यमंत्री का यह बयान सुनते ही बैठक में मौजूद अफसर इधर-उधर देखने लगे सभी अधिकारियों के चेहरे फीके पड़ गए। हालांकि आज उन्होंने बैठक के दौरान सभी अफसरों के सामने इसे खुल कर कह दिया है। जो की जाहिर करता है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अवनीश अवस्थी की कार्यप्रणाली से बेहद खुश हैं। मुख्यमंत्री के इस बयान की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है लेकिन सूत्रों ने ऐसे संकेत दिए हैं।