सीएम धामी ने हंगामे के बीच ही अनुपूरक बजट सदन पटल पर रखा। इसके साथ ही नौ विधेयक भी पेश हुए। इसके बाद सदन की कार्यवाही को बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। Gairsain Assembly Monsoon Session मानसून सत्र के पहले दिन विपक्ष के हंगामे के बीच प्रदेश सरकार ने अनुपूरक बजट 2025-26 पेश किया। बजट में विकास कार्याें के लिए पूंजीगत मद में 3163.02 करोड़ का प्रावधान किया गया। इसके अलावा आपदा राहत कार्याें को 264.94 करोड़ व कुंभ मेला के लिए 200 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी। मंगलवार को चार बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हंगामे के बीच सदन में अनुपूरक बजट सदन पटल पर रखा। बजट में राजस्व मद के लिए 2152.37 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। केंद्रीय पोषित योजनाओं के लिए 1689.13 करोड़, बाह्य सहायतित योजनाओं के लिए 215 करोड़ की व्यवस्था की गई है। आपदा प्रबंधन के तहत जोशीमठ व अन्य स्थानों में भू-धंसवा व अन्य राहत कार्याें के लिए 263.94 करोड़ व जिलाधिकारियों के माध्यम से आपदा से क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों के पुनर्निर्माण के लिए 13 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया।
ये नौ विधेयक सदन पटल पर रखे गए
- उत्तराखंड विनियोग 2025-26 का अनुपूरक विधेयक 2025
- उत्तर प्रदेश श्री बदरीनाथ एवं श्री केदारनाथ मंदिर अधिनियम 1939 संशोधन विधेयक 2025
- उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता एवं विधि विरुद्ध प्रतिषेध संशोधन विधेयक 2025
- उत्तराखंड निजी विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2025
- उत्तराखंड साक्षी संरक्षण निरसन विधेयक 2025
- उत्तराखंड अल्पसंख्यक शिक्षा विधेयक 2025
- समान नागरिक संहिता उत्तराखंड संशोधन विधेयक 2025
- उत्तराखंड पंचायती राज संशोधन विधेयक 2025
- उत्तराखंड लोकतंत्र सेनानी सम्मान विधेयक 2025