उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दूसरे दिन मुख्यमंत्री धामी ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) का विधेयक पेश कर दिया गया है। Uniform Civil Code Bill in Uttarakhand इस दौरान विधानसभा में जय श्री राम के नारे लगे। समान नागरिक संहिता 2024 सदन में पेश किए जाने के बाद उत्तराखंड विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है। माना जा रहा है कि लंच के बाद सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होगी। वहीं, इस बिल को लेकर विपक्ष विधानसभा में ही धरना दे रहा है। UCC बिल का कांग्रेस और मुस्लिम संगठन विरोध कर रहे हैं।
कानून बनने के बाद उत्तराखंड आजादी के बाद यूसीसी लागू करने वाला देश का पहला राज्य होगा। गोवा में पुर्तगाली शासन के दिनों से ही यूसीसी लागू है। यूसीसी के तहत प्रदेश में सभी नागरिकों के लिए विवाह, तलाक, गुजारा भत्ता, जमीन, संपत्ति और उत्तराधिकार के समान कानून लागू होंगे, चाहे वे किसी भी धर्म को मानने वाले हों। आज सुबह सीएम पुष्कर सिंह धामी यूसीसी का ड्राफ्ट लेकर सदन के लिए निकले। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के ही नहीं, देशभर के लोग यूसीसी की प्रतीक्षा कर रहे हैं। उत्तराखंड के लिए युगांतकारी समय है। पूरे देश की नजर हम पर है।