देहरादूनः रुड़की में सड़क हादसे में घायल हुए क्रिकेटर ऋषभ पंत का इलाज देहरादून के मैक्स अस्पताल में चल रहा है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी भी ऋषभ पंत का हाल जानने मैक्स अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने ऋषभ पंत और उनके इलाज में जुटे डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। वहीं मुख्यमंत्री ने ऋषभ पंत की मां सरोज पंत और उनकी बहन से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा कि पिछले दो दिनों ऋषभ पंत के स्वास्थ्य में बहुत सुधार हुआ है।
मुलाकात के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि ऋषभ पंत का कहना है कि गड्ढे की वजह से उनके साथ दुर्घटना हुई थी। इस दौरान सीएम धामी ने ऋषभ पंत के इलाज पर संतोष जताते हुए कहा कि उनका बेहतर इलाज चल रहा है। फिलहाल, ऋषभ पंत ठीक हैं और उनका बेहतर इलाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने ऋषभ पंत को बचाया है, वो सभी धन्यवाद के पात्र हैं। सीएम धामी ने कहा कि ऋषभ पंत अभी मैक्स अस्पताल में ही रहेंगे।