तीन दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंचे CM धामी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ की वर्चुअल बैठक

Share

उत्तराखंड से सीएम धामी फुल एक्शन में है। सीएम आज तीन दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंचे है। यहां उन्होंने राज्य अतिथि गृह में केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ वर्चुअल बैठक में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने जनता से समान नागरिक संहिता (यूनिफार्म सिविल कोड) पर ड्राफ्ट करने वाली समिति के पोर्टल में अपने कॉमेंट जरूर देंने की अपील की।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 6 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक के नैनीताल दौरे में नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लेंगे। इस दौरान उत्तराखंड कैबिनेट के सभी मंत्री और प्रदेश के सभी डीएम भी नीति आयोग की बैठक में शिरकत करेंगे। सीएम ने लोगों से अनुरोध किया है कि वो यूनिफार्म सिविल कोड को ड्राफ्ट करने वाली समिति के पोर्टल में अपने कॉमेंट जरूर दें। उन्होंने कहा कि देशभर में उत्तराखंड ही इस मुद्दे पर काम करने वाला पहला राज्य बन गया है।

1961 तक उत्तरप्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी रहे सरोवर नगरी नैनीताल में तीन दिनों तक प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नीति आयोग की टीम के साथ उत्तराखंड के विकास को लेकर मंथन करेंगे। बैठक में उत्तराखंड को 2025 तक देश के सर्वश्रेष्ठ राज्यों में शामिल करने पर राय शुमारी होगी। बैठक में उत्तराखंड के सभी मंत्री, जिलाधिकारी समेत तमाम छोटे से लेकर बड़े अधिकारी मौजूद रहेंगे। ये सभी उत्तराखंड को विकसित राज्यों में शामिल करने पर अपने विचार विमर्श करेंगे।