निकाय चुनाव प्रचार में पिथौरागढ़ पहुंचे CM धामी, प्रत्याशियों के लिए मांगे वोट, कांग्रेसियों को लिया आड़े हाथ

पिथौरागढ़ रामलीला मैदान में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई। इस दौरान सीएम ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

Share

प्रदेशभर में इन दिनों निकाय चुनाव की धूम है। बीजेपी, कांग्रेस के साथ ही निर्दलीय कैंडिडेट चुनाव प्रचार में जुटे हैं। सभी निकाय चुनाव में जीत हासिल करने के लिए दिन रात एक किए हुए हैं। CM Dhami In Pithoragarh बीजेपी की ओर से सीएम धामी ने मोर्चा संभाला हुआ है। आज सीएम धामी पिथौरागढ़ पहुंचे। पिथौरागढ़ में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जनसभा को संबोधित किया और पिथौरागढ़ नगर निगम से बीजेपी मेयर प्रत्याशी कल्पना देवलाल के लिए जनता से वोट मांगे। इस दौरान सीएम धामी ने जहां बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाई तो वहीं कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के कई आरोप भी लगाए। सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड आज समग्र विकास की ओर अग्रसर है। पिथौरागढ़ से हवाई सेवा को सुदृढ़ करने के लिए प्राथमिकता से कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश, प्रदेश के साथ यदि निगमों में पार्टी की सरकार होगी तो विकास तेजी से होगा। योजनाओं को धरातल पर उतारने में तालमेल रहेगा।

उन्होंने विपक्षी कांग्रेस पार्टी पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि वह तुष्टिकरण, वोट बैंक की राजनीति करती है। उन्होंने सीमांत की जनता से मंच से पार्टी के सभी निकायों में परचम फहराने का आह्वान किया। कांग्रेस ने उत्तराखंड का लैंड जिहादियों का गढ़ बनाया हैं। कांग्रेस वोटबैंक की खातिर तुष्टिकरण की रानजीति करती है। कांग्रेस तो भगवान राम को भी काल्पनिक बताती है और सनातन का उपहास उड़ाती है। कांग्रेस लोगों को आपस में लड़ाती है, लेकिन अब कांग्रेस का कुचक्र नहीं चलेगा। सीएम धामी ने कहा कि उनकी सरकार ने थूक जिहाद जैसे घृणित मानसिकता के खिलाफ भी कार्रवाई की है। उत्तराखंड आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छता का अहसास होना चाहिए। उनकी सरकार को प्रयास उत्तराखंड को एडवेंचर टूरिज्म के साथ-साथ खेल क्षेत्र के रूप में विकसित करना है।