सुबह-सुबह खेतों में पहुंचे CM धामी और खेतों में की जुताई, सादगी से जीता ग्रामीणों का दिल

Spread the love

Pushkar Singh Dhami in Teehri: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय भ्रमण के तहत टिहरी पहुंचे। राज्य की जनता से जुटे रहने के लिए सीएम धामी को कई बार राज्य का दौरा करते देखा गया है लेकिन इस बार मुख्यमंत्री धामी का अंदाज कुछ अलग नजर आया है। दूसरे दिन रविवार को अचानक खेतों में पहुंचे और जुताई करने लगे। सूबे से युवा मंख्‍यमंत्री का यह रूप देख ग्रामीण चौंक गए। तिवाड़ गांव की पगडंडियों में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी घूमने के लिए निकले। इस दौरान उन्होंने पावर वीडर से खेतों की जुताई भी की।

भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने गांव में स्थित विभिन्न होमस्टे का निरीक्षण किया एवं ग्रामवासियों की सराहना की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महिलाओं एवं बच्चों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। उन्होंने ग्राम वासियों से सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का फीडबैक लिया। उन्होंने कहा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ आमजन तक पहुंचे इसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। सरकार एवं आमजन के बीच परस्पर संवाद भी विकास में अपनी अहम सहभागिता निभाता है। गांव के विकास से ही उत्तराखंड का विकास संभव है।