उत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। पौड़ी गढ़वाल जिले के बीरोंखाल इलाके में करीब 45 से 50 लोगों को ले जा रही एक बस के खाई में गिर गई। बस दुर्घटना में 25 लोगों की मृत्यु हो गई है। पुलिस और SDRF ने बचाव अभियान चलाकर 21 लोगों को बचाया है। घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर पहुंच कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जायजा लिया। उन्होंने राहत बचाव अभियान की जानकारी ली। इस दौरान हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक भी उनके साथ मौजूद रहे।
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami reached Simdi village in Pauri district where a bus carrying 45-50 members of a marriage party fell into a gorge yesterday; 25 people died in the incident pic.twitter.com/QfqDvRmAYI
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 5, 2022
वहीं घटना में जिलाधिकारी डॉक्टर विजय कुमार जोगदंडे ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने घटना की मजिस्ट्रियल जांच के लिए उप जिलाधिकारी और मजिस्ट्रेट थलीसैंण को जांच अधिकारी नामित करते हुए 15 दिन के भीतर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि कमानी (पट्टा) टूटने के कारण बस अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी।