पौड़ी हादसा: घटनास्थल पहुंचे सीएम धामी, DM ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

Share

उत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। पौड़ी गढ़वाल जिले के बीरोंखाल इलाके में करीब 45 से 50 लोगों को ले जा रही एक बस के खाई में गिर गई। बस दुर्घटना में 25 लोगों की मृत्यु हो गई है। पुलिस और SDRF ने बचाव अभियान चलाकर 21 लोगों को बचाया है। घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घटनास्‍थल पर पहुंच कर मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने जायजा लिया। उन्‍होंने राहत बचाव अभियान की जानकारी ली। इस दौरान हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक भी उनके साथ मौजूद रहे।

वहीं घटना में जिलाधिकारी डॉक्‍टर विजय कुमार जोगदंडे ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। उन्‍होंने घटना की मजिस्ट्रियल जांच के लिए उप जिलाधिकारी और मजिस्ट्रेट थलीसैंण को जांच अधिकारी नामित करते हुए 15 दिन के भीतर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि कमानी (पट्टा) टूटने के कारण बस अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी।