देहरादून लिटरेचर फेस्टिवल में CM Dhami ने किया ‘लीडिंग लेडीज’ पुस्तक का विमोचन| Uttarakhand News

Spread the love

देहरादून लिटरेचर फेस्टिवल के दूसरे दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दून इंटरनेशनल स्कूल पहुंचे जहां उन्होंने वेणु आग्रहरी ढींगरा की पुस्तक “लीडिंग लेडीज” का विमोचन किया। Dehradun Literature Festival इस मौके पर मुख्यमंत्री ने लिटरेचर फेस्टिवल के आयोजको को शुभकामनाएं देते हुए लीडिंग लेडिज पुस्तक की लेखिका की जमकर तारीफ की उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि इस तरह की पुस्तक की एक सीरीज जरूर होनी चाहिए क्योंकि उत्तराखंड में महिलाओं का जीवन के बारे में सभी लोगों को जानना बेहद जरूरी है कि किस तरह वह अपना जीवन जीतीं हैं।

दून लिटरेचर फेस्टिवल के दूसरे दिन पहले सेशन की शुरुआत में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा “लीडिंग लेडिज” पुस्तक के विमोचन के साथ हुई इससे पहले पुस्तक की लेखिका और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ एक संवाद कार्यक्रम भी हुआ जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड की महिलाओं का जीवन काफी कठिन होता है उन्होंने अपने जीवन के बारे में बात करते हुए बताएं कि उन्होंने अपनी मां को देखा है कि किस तरह उन्होंने अपने जीवन में संघर्ष किया है और राज्य की तमाम महिलाएं काम के साथ-साथ अपने बच्चों को भी संभालती है और अपने पालतू जानवरों के साथ अपने घरों की देखभाल करती है।