मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव में पंचकुला पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी ज्ञान चन्द गुप्ता के पक्ष में आयोजित ‘जनसभा’ में प्रतिभाग किया। Uttarakhand CM in Panchkula समान नागरिक संहिता की पहल समेत अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लेकर देशभर में चर्चा के केंद्र में आए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भाजपा नेतृत्व चुनावों में निरंतर उपयोग कर रहा है। लोकसभा चुनाव में उन्होंने 10 राज्यों में ताबड़तोड़ सभाएं की थीं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए स्थानीय जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीते सालों में देश का चौमुखी विकास हुआ है। देश के साथ ही हरियाणा तेजी से विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल हो गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा एयर कनेक्टिविटी, रेलवे कनेक्टिविटी के साथ यह सड़कों की बेहतरीन कनेक्टिविटी के लिए भी अपनी पहचान बन चुका है।
धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में हरियाणा में चौमुखी विकास हुआ है। अब हरियाणा सबसे तेजी से विकसित होते हुए राज्यों की श्रेणी में शामिल हो गया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में हरियाणा सरकार ने पिछले 10 वर्षों में कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने पूरे हरियाणा की तस्वीर बदल दी है। चाहे वह किसी भी क्षेत्र सड़क हो, स्वास्थ्य हो, पीने के पानी का मामला हो या इंफ्रास्ट्रक्चर, हर क्षेत्र में हरियाणा में अभूतपूर्व काम हुआ है। हरियाणा सरकार ने विभिन्न योजनाओं के जरिये गरीब किसानों व बहन बेटियों का सशक्तिकरण सुनिश्चित किया है। बहुत तेजी से काम किया है। हरियाणा में बीते 10 साल में 40 बड़े राष्ट्रीय राजमार्ग और गांवों में सड़कों का जाल बिछाया है। वहीं केंद्र में मोदी के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार ने ऐतिहासिक काम किया है।