उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में कोटद्वार ADJ कोर्ट ने आज फैसला सुना दिया है। जिसमें कोर्ट ने अंकिता भंडारी हत्याकांड के तीनों आरोपियों पुलकित आर्या, अंकित गुप्ता और सौरभ भास्कर को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। CM Dhami Reaction On Ankita Case इस फैसले को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि पहाड़ की बेटी के लिए न्याय सुनिश्चित किया गया। उन्होंने कहा कि इस घटना के होने के बाद से ही सरकार का पूरा फोकस इस बात पर था कि दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। इसके लिए हमने हर संभव कोशिश की और करीब 1 हजार दिनों में उत्तराखंड की बेटी को न्याय दिलवा दिया।
सीएम धामी ने कहा कि अंकिता भंडारी पहाड़ बेटी और बहन थी, जिस दिन ये घटना सामने आई थी, उसी दिन संकल्प लिया था कि पहाड़ की बेटी को उनकी सरकार न्याय दिलाएंगी। सीएम धामी ने कहा कि मामले के सामने आने के बाद पुलिस समेत तमाम जांच एजेंसियों को निर्देश देकर सबसे पहले आरोपियों को गिरफ्तार कराया गया था। सीएम धामी ने कहा कि अंकिता के परिजनों ने जैसे भी कहा, उसी हिसाब से अभियोजन अधिकारी दिए गए। एक हजार दिन यानी तीन साल के अंदर ये फैसला आया, जिसमें आरोपियों को हत्या का दोषी माना गया। तीनों आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है।