चारा पत्ती विवाद पर सीएम धामी ने लिया एक्शन, गढ़वाल कमिश्नर को दिये जांच के आदेश

Share

देहरादून: चमोली जिले के चारा पत्ती विवाद में सीएम धामी एक्शन में आ गए है। चमोली के हेलंग में पुलिसकर्मियों द्वारा घास काटकर ला रही महिलाओं से अभद्रता के मामले कांग्रेस के हमलावर रूख अपना रखा है। वहीं, अब सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले का संज्ञान लिया है। अब मामले में सीएम धामी ने कमिश्नर गढ़वाल को जांच के आदेश दिए हैं।

बता दे, चमोली जिले के हेलंग घाटी में ग्रामीण महिलाओं से घास के गठ्ठर छीनने व महिलाओं को थाने ले जाकर छह घंटे तक बैठाकर उनका चालान काटने के मामले तूल पकड़ चुका है। सीएम ने अब मामले में एक्शन लेते हुए कमिश्वर गढ़वाल को जांच के आदेश दिए है। इसकी जानकारी सीएम ने ट्वीट कर दी है।

सीएम ने ट्वीट कर कहा है कि जनपद चमोली के जोशीमठ क्षेत्र में ग्रामीण महिलाओं द्वारा वन से चारापत्ती लाने को लेकर हुए विवाद से संबंधित घटना का संज्ञान लेते हुए कमिश्नर गढ़वाल को त्वरित रूप से जांच के आदेश दे दिए हैं। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जल, जंगल, जमीन हक हकूक के दावों व हरेला पर्व के जबरदस्त प्रचार प्रसार के बीच चमोली जिले से वायरल इस वीडियो ने सिस्टम की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए।