थराली वैली ब्रिज टूटने पर CM धामी ने लिया एक्शन, तीन इंजीनियरों पर गिरी गाज; हुए सस्पेंड

Share

बुधवार को डुंग्री-रतगांव मोटर सड़क पर घटगाड़ गंद्देरे में निर्माणाधीन वैली ब्रिज गिर गया था, जिससे लंबे समय से आवाजाही के संकट से जूझ रहे रतगांव के पांच हजार से अधिक ग्रामीणों की टेंशन बढ़ गई। Tharali Valley Bridge Case शासन ने प्रकरण को गंभीर मानते हुए लोक निर्माण विभाग के 3 अभियंताओं पर गाज गिराई है। विभागीय सचिव ने इन इंजीनियर्स को निलंबित करने का आदेश जारी किया है। लोनिवि सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय ने प्रकरण में लोनिवि निर्माण खंड थराली के अधिशासी अभियंता दिनेश मोहन गुप्ता, प्रांतीय खंड कर्णप्रयाग (अतिरिक्त कार्यभार निर्माण खंड थराली) के अधिशासी अभियंता नवीन लाल, निर्माण खंड थराली के सहायक अभियंता आकाश हुड़िया को निलंबित कर दिया है। प्रमुख अभियंता राजेश चंद्र शर्मा ने प्रकरण में ही निर्माण खंड थराली के जेई मयंक को निलंबित किया है। सभी अभियंताओं पर कार्य में लापरवाही का आरोप है। इस मामले में ठेकेदार अनवीर चिनवान पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए थाना थराली में प्रथम सूचना रिपोर्ट पर दर्ज कराई है।