प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए आज पहले चरण का मतदान जारी है। मतदान की प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू हुई। मतदान के लिए लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग सुबह से ही बड़ी संख्या में मतदान के लिए घरों से निकल कर मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। Uttarakhand Panchayat Election 2025 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में मतदान का प्रयोग करने हेतु खटीमा पहुंचे। सीएम धामी ने खटीमा स्थित नगरा तराई के अपने निजी आवास पहुंचकर माता बिसना देवी के साथ नगरा तराई गांव के आदर्श प्राथमिक विद्यालय में बने मतदान केंद्र बूथ नंबर 3 पर लाइन में लगकर मतदान किया। इस दौरान सीएम धामी ने जनता से वोट डालने की अपील करते हुए स्थानीय लोगों से मुलाकात की। सीएम धामी ने जनता से वोट की अपील करते हुए गांव के विकास में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील।
उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 10 बजे तक मतदान प्रतिशत 11.72% रहा। 12 बजे तक मतदान का प्रतिशत 27 % रहा। मतदान के लिए मैदानी इलाकों से बड़ी संख्या में लोग अपने गांव लौटे हैं। मुंबई, दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद, देहरादून आदि बड़े शहरों से हजारों की संख्या में प्रवासी परिवार के साथ गांव लौटे हैं। वहीं प्रवासियों के पहुंचने से रामनगर में सुबह से ही चहल-पहल देखने को मिली। करीब 150 से अधिक टैक्सी, टेंपो ट्रैवलर और बसों में भरकर लोग अपने गांव की ओर रवाना हुए। शहर की रानीखेत रोडवेज से लेकर लखनपुर तक सड़कों पर लोगों की भीड़ लगी रही, रामनगर मार्केट में ऐसी भीड़ उमड़ी की पार्किंग तक की जगह नहीं बची। गौर है कि प्रथम चरण के लिए मतदान जारी है। हरिद्वार जिला छोड़ प्रदेश के 49 विकासखंडों के 26 लाख मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर रहे हैं। इन विकासखंडों में 17 हजार 829 प्रत्याशी मैदान में हैं. सुबह 8 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 5 बजे तक जारी रहेगा।