सीएम धामी ने कांवड़ियों के पैर धोकर किया स्वागत, भगवा पटका-गंगाजली की भेंट

Share

हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज डामकोठी हरिद्वार में कांवड़ यात्रा में आए शिव भक्तों के चरण धोकर एवं गंगाजली देकर स्वागत करते हुए कहा कि मां गंगा की कृपा सभी पर बनी रहे। देवभूमि में आए शिव भक्तों में भगवान शिव का अंश दिखता है। इस अवसर पर उन्होंने पौधारोपण भी किया। सीएम धामी ने कहा कि कांवड़ यात्रा को आसान बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए गए हैं। अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है।

हरिद्वार के ओम पुल पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने ना केवल अपने हाथों से कांवड़ियों के पैर धोए बल्कि, उन्हें रुद्राक्ष की माला पहनाकर अंग वस्त्र भी प्रदान किया। सीएम धामी का यह भाव देख कांवड़िये भी गदगद नजर आए। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि कांवड़ की सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चले, इसके लिए सरकार द्वारा कांवड़ यात्रा के लिए पहली बार अलग से बजट की व्यवस्था की गई। यात्रा की मॉनिटरिंग के लिए उच्च स्तर पर एक व्हाट्सप्प ग्रुप भी बनाया गया है और वे स्वयं इस ग्रुप से जुड़े हैं। प्रदेश के बॉर्डर से कांवड़ियों के मार्च तक ठहरने खाने-पीने की व्यवस्थाओं के साथ आधा हाईवे कांवड़ियों के लिए आरक्षित कर दिया गया है। हाईवे की 3 लाइन पर किसी भी वाहन को जाने की अनुमति नहीं है।

श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छ पेयजल, मेडिकल की सुविधा, कांवड़ पटरी पर पथ प्रकाश की व्यवस्था, कांवड़ मार्ग दुरुस्त करने और शौचालयों की समुचित व्यवस्थाएं की गई हैं। उन्होंने कांवड़ मेले के सुचारू प्रबंधन के लिए सामाजिक संस्थाओं, स्वयंसेवी संस्थाओं, शासन एवं जिला प्रशासन की भी सराहना की। इस दौरान विधायक आदेश चौहान, प्रदीप बत्रा, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।