बारिश में छाता लेकर घूमने निकले सीएम धामी, अपने बीच पाकर उत्साहित हुए लोग, सादगी से जीता दिल

Spread the love

रुद्रप्रयाग: उत्‍तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार की सुबह बारिश के दौरान छाता लेकर घूमने निकल गए। भारी बारिश के बावजूद सीएम पुष्कर धामी ने तिलवाड़ा गेस्ट हाउस से आगे की सैर की। उन्होंने छाता लेकर पैदल चलते हुए स्थानीय लोगों और तीर्थयात्रियों से बातचीत की। मुख्यमंत्री ने केदारनाथ हाईवे पर स्थित पुरी ढाबे में कार्यरत विजय पंवार से भी बातचीत की और ढाबा संचालक से जानकारी ली कि इस बार उनका कारोबार कैसा रहा, यात्रा कैसे चली।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इस तरह अपने बीच पाकर लोगों में भारी उत्साह नजर आया। मुख्यमंत्री ने यात्रियों से बातचीत की। मुख्यमंत्री ने पुरी ढाबे में कार्यरत विजय पंवार से भी बातचीत की। सीएम धामी ने रुद्रप्रयाग जनपद के त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों और निकाय अध्यक्ष व सभासदों को संवाद करते हुए कहा कि हम सब जनप्रतिनिधि जनता के प्रति जिम्मेदार लोग हैं। हमारा दायित्यव है कि अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी, निष्ठा और मनोयोग से करें।

पुष्कर सिंह धामी को जब लगभग एक साल पहले भाजपा आलाकमान ने सूबे की कमान सौंपी तो इसी दल के तमाम लोगों न जाने कैसे-कैसे सवाल गड़ने शुरू कर दिये लेकिन मुख्यमंत्री ने अपने इरादों और संकल्पों से अच्छे अच्छे राजनीतिक पंडितों को गलत साबित कर दिया। प्रदेश के इस सबसे युवा सीएम ने साबित कर दिया है कि उन्हें धाकड़ धामी या फ्लावर नहीं फायर है पुष्कर जैसी संज्ञा यूं ही नहीं दिला दी। अपने लगातार जनहित के कार्यों से आज पुष्कर ने आवाम के दिल में अलग जगह बना ली है।