CM धामी आज करेंगे रानीबाग पुल का उद्घाटन, ₹7.14 करोड़ है लागत

Share

हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हल्द्वानी पहुंचेंगे। सीएम कुमाऊं की लाइफ लाइन कहे जाने वाले रानीबाग पुल का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का यहां करीब 2 घंटे का कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री सुबह 11:30 बजे गौलापार हेलीपैड पहुंचेंगे। यहां से सड़क मार्ग से सीएम रानीबाग पहुंचेंगे। यहां पुल का लोकार्पण करेंगे। ऐसे में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन सभी तैयारियां पूरी करने में जुटे हुए हैं।

लोक निर्माण विभाग भवाली ने 7.14 करोड़ रुपये की लागत से रानीबाग में पुल का निर्माण किया है। यह पुल 22 महीने में बनकर तैयार हुआ है। हालांकि इसे 18 महीने में तैयार किया जाना था। पुल का निर्माण कार्य पूरा हुए करीब एक माह का समय हो चुका है। लेकिन अब तक वीआईपी के इंतजार में पुल का लोकार्पण नहीं हो सका था। इस कारण क्षेत्र से जाने वाले वाहनों को जाम का सामना करना पड़ रहा था।

मुख्यमंत्री धामी राधास्वामी सत्संग मैदान खटीमा से हैलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 11ः30 बजे गौलापार हैलीपैड पहुंचकर 11ः45 बजे रानीबाग पुल का शुभारम्भ करेंगे तथा दोपहर 12ः05 बजे से दोपहर 1ः15 बजे तक कार्यक्रम स्थल अमृतपुर जनसभा को सम्बोधित करेंगे। सीएम धामी अपराह्न 1ः30 गौलापार हैलीपैड से देहरादून को प्रस्थान करेंगे।