सीएम धामी का आज हरिद्वार दौरा, कांवड़ियों का करेंगे स्वागत, हेलीकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा

Share

हरिद्वार: सावन मास की कावड़ यात्रा अपने चरम सीमा पर है जोरो जोरो से बम बम भोले के नारों के साथ धर्म नगरी हर रोज गूंज रही है। इस बार पुलिस ने उम्मीद जताई है कि चार करोड़ के करीब कांवड़िए हरिद्वार में गंगा जल लेने आएंगे। वहीं आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी हरिद्वार पहुंच रहे हैं, यहां वे कांवड़ियों को स्वागत करेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सुबह 10 बजे हेलीकॉप्टर से हरिद्वार पहुंचेंगे। उनका हेलीकॉप्टर भल्ला इंटर कॉलेज में लैंड करेगा। भल्ला इंटर कॉलेज से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सीधे डामकोठी जाएगे, जहां पहले से उनका एक कार्यक्रम प्रस्तावित है।

कांवड़ मेले में ड्यूटी पर लगे पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो, इसके लिए सीएम ने वीआईपी लोगों के आने पर पूरी तरह से रोक लगाने के निर्देश जारी किए है। हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे का कहना है कि मंगलवार सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार पहुंचेंगे। उनके द्वारा कांवड़ियों का सम्मान किया जाएगा। यह हर्ष का विषय है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कांवड़ मेले में आकर कांवड़ियों का सम्मान करेंगे। हरिद्वार में जैसे ही कांवड़ियों की संख्या बढे़गी तो उन पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की जाएगी।