भारत-चीन विवाद पर CM धामी का जवाब, कहा- राहुल ने हमेशा सेना का मनोबल गिराया है

Share

भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड सांसद राहुल गांधी पर चौतरफा हमला बोला। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी चीन और पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं। वहीं उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस नेता पर हमला बोलते कहा कि राहुल गांधी से और कोई अच्छी अपेक्षा नहीं कर सकते हैं क्योंकि वे हमेशा से भारतीय सेना का मनोबल तोड़ते आए हैं।

सीएम धामी ने कहा कि इससे पहले भी जब भारतीय सेना चीनी इसे सीमा पर संघर्ष कर रही थी तब राहुल गांधी चीनी अधिकारियों से मुलाकात कर रहे थे। सीएम ने आरोप लगाया कि यह तथ्य है कि राहुल गांधी के पिता स्वर्गीय राजीव गांधी के नाम से बनी फाउंडेशन को चीन की सरकार की तरफ से बहुत बड़ी आर्थिक मदद मिली है, शायद यही वजह है कि राहुल गांधी चीनी सेना का मनोबल बढ़ाने वाले बयान दे रहे हैं।

ज्ञात हो कि भारत जोड़ो यात्रा के जरिए आजकल राजस्थान घूम रहे राहुल गांधी ने बयान दिया था कि अरुणाचल प्रदेश में चीनी सैनिक भारतीय सेना के जवानों की पिटाई कर रहे हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से राहुल गांधी को पार्टी से निष्कासित करने की मांग कर दी है। वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि क्या राहुल गांधी का सशस्त्र बलों से विश्वास उठ गया है।