CM धामी का बड़ा दावा ‘नकल जिहाद मिटा देंगे!’ | CM Dhami | UKSSSC | Uttarakhand News | Nakal Jihad

Share

उत्तराखंड की सियासत इस वक्त ‘नकल’ के नाम पर उबल रही है! मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा बयान देते हुए कहा — ‘नकल जिहाद को मिट्टी में मिला देंगे!’लेकिन सवाल ये है कि क्या ये जिहाद बाहर से आ रहा है, या घर के अंदर ही पनप रहा है?”कांग्रेस ने सीधा वार करते हुए पूछा है — अगर सरकार वाकई ईमानदार है, CM Dhami Nakal Jihad तो फिर हाकम सिंह और धर्मेंद्र चौहान जैसे बीजेपी से जुड़े चेहरों पर चुप्पी क्यों? क्या ‘नकल जिहाद’ की आड़ में अपने नेताओं को बचाने की साजिश चल रही है?” पूरी खबर के साथ आया दोस्तो। दगड़ियो अपने उत्तराखंड की राजनीति इन दिनों उबाल पर है। एक तरफ युवाओं में नौकरी और परीक्षा में धांधली को लेकर आक्रोश है, दूसरी ओर इस मुद्दे को “नकल जिहाद” जैसा नाम देकर नया मोड़ दे रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बयान दिया कि नकल माफिया और नकल जिहादियों को मिट्टी में मिला देंगे, युवाओं को बहकाने की कोशिश की जा रही है। दोस्तो धामी का ये बयान आते ही राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई। विपक्ष ने सरकार पर तीखा हमला करते हुए सवाल किया है हाकम सिंह और धर्मेंद्र चौहान जैसे बीजेपी नेताओं पर चुप्पी क्यों? क्या ये भी जिहादी हैं या अपनों को बचाने की कवायद हो रही है? पहला और सबसे बड़ा सवाल यही है — नकल जिहाद आखिर है क्या?क्या परीक्षा में नकल करवाने को अब धार्मिक चश्मे से देखा जाएगा? ये कांग्रेस पूछ रही है।

कांग्रेस का सवाल ये भी है कि क्या इसका इस्तेमाल युवाओं की नाराज़गी को धार्मिक ध्रुवीकरण में बदलने के लिए किया जा रहा है? दोस्तो राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि ‘नकल जिहाद’ जैसा शब्द एक सोची-समझी रणनीति का हिस्सा हो सकता है, ताकि असली जिम्मेदारों पर से फोकस हटे और बहस दिशा बदल ले। कांग्रेस और बेरोजगार संघ इस पर सवाल कर रहा है। इसके बाद आज सीएम धामी का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम धामी ने कहा प्रदेश में युवाओं को भड़काने के लिए नकल जिहाद शुरू किया जा रहा है। उन सभी नकल माफियाओं और जिहादियों को बता देना चाहता हूं कि जब तक नकल माफिया को मिट्टी में नहीं मिला दिया जाता हम चैन से नहीं बैठेंगे। सीएम धामी ने कहा हमने राज्य में नकल माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया है। जिसके चलते 25000 पदों पर पारदर्शी तरीके से भर्तियां संपन्न हुई हैं, लेकिन कुछ लोगों को यह रास नहीं आ रहा है। सीएम धामी ने कहा हम भ्रष्टाचार पर भी कड़ा प्रहार कर रहे हैं। आईएएस और पीसीएस अधिकारियों पर भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है। सीएम धामी ने कहा देवभूमि में कोई भी जिहादी रंग बिरंगी चादर डालकर हमारी जमीन को नहीं हड़प सकता। हमारी सरकार ने मदरसा बोर्ड को भी समाप्त करने का निर्णय लिया है। जिसका असर अगले वर्ष दिखाई देगा। दोस्तो इस हो हल्ले और नकल जिहाद पर छिडे विवाद के बाद सियासी हंगामा तय माना जा रहा है और बेरोजगार संघ पेपर लीक के मामले में अभी भी प्रदर्शन रत है। अब ये बयान और इस पर होती सियासत कहां जा कर खत्म होती है देखाना होगा और हां ये जो पेपर लीक हुआ था इसका क्या होगा बल।