CM Dhami’s big gift for journalists| Uttarakhand News |

Share

उत्तराखण्ड सरकार ने पत्रकारों के हित में एक और बड़ी पहल करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर सूचना निदेशालय में एक विशेष नि:शुल्क स्वास्थ्य सुरक्षा कैम्प का आयोजन किया गया। CM Dhami’s big gift for journalists मुख्यमंत्री धामी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि, “पत्रकार हमारे लोकतंत्र की आत्मा हैं। उनकी जिम्मेदारियों के साथ उनका स्वास्थ्य भी सरकार की प्राथमिकता है।” उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि इस तरह के स्वास्थ्य शिविर भविष्य में भी निरंतर आयोजित किए जाएंगे, ताकि पत्रकार समय-समय पर स्वास्थ्य जांच करवा सकें और अपने कार्य में पूरी ऊर्जा से लगे रहें। इस संयुक्त प्रयास में स्वास्थ्य और सूचना विभाग मिलकर पत्रकारों और उनके परिजनों को स्वास्थ्य सुरक्षा की गारंटी देने जा रहे हैं। यह पहल एक सकारात्मक संदेश है कि उत्तराखण्ड सरकार पत्रकारों के हितों को केवल शब्दों में नहीं, बल्कि ठोस कार्यों के माध्यम से प्राथमिकता दे रही है।