CM Dhami का बड़ा बयान, सर कटवाना पड़े तो सर भी कटवाएंगे | Uttarakhand News | UKSSSC

Share

UKSSSC मामले में सीबीआई जांच की संस्तुति के बाद सियासत तेज हो गई है। विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है और आरोप लगा रहा है कि सरकार ने छात्रों के दबाव मेँ झुकने का काम किया है। UKSSSC Paper Leak case इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बड़ा बयान सामने आया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि अगर बच्चों के भविष्य की बात है तो वह झुकना तो दूर, सर कटाने को भी तैयार हैं। बेरोजगार युवा लगातार अपनी मांग को लेकर धरने पर बैठें थे। अगर उनके बीच मैं चला गया तो कुछ लोग उसे झुकना बोल रहे है, वो हमारे बच्चे है उनके लिए झुकना नहीं जरुरत पड़ी तो सर भी कटवा सकते है।