कांग्रेस के देशव्यापी प्रदर्शन को लेकर सीएम धामी का बड़ा बयान, प्रदर्शन को बताया घृणित राजनीति

Share

Congress Protest : महंगाई के खिलाफ कांग्रेस आज देशव्यापी प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद राहुल गांधी महंगाई के विरोध में अपने बाएं हाथ में काली पट्टी बांधे नजर आए। इसके साथ ही वो संसद भी काले कपड़े पहनकर गए हैं। कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेस करते हुए राहुल ने कहा, महंगाई, बेरोजगारी और समाज में लोगों को बांटा जा रहा है ये मुद्दा संसद में उठाना चाहते हैं लेकिन हमें बोलने नहीं दिया जाता। सांसद राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन चल रहा है। वहीं पार्टी द्वारा देशव्यापी प्रदर्शन में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल हैं।

वहीं, कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक ट्वीट किया। ट्वीट में लिखा कि “इतिहास में ये भी लिखा जाएगा कि जब देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा था, तब कांग्रेस काले वस्त्र पहनकर ब्लैक फ्राइडे मना रही थी। आज श्री राम जन्मभूमि निर्माण के भूमि पूजन के द्वितीय वर्षगांठ पर रामभक्तों को अपमानित करने वालों की यह घृणित राजनीति कदापि स्वीकार नहीं की जाएगी“।