केदारनाथ उपचुनाव से पहले सीएम धामी की सौगात, विकासकार्यों के लिए जारी किए 48.36 करोड़

Spread the love

केदारनाथ में उपचुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस ने पूरी तरह से केदारघाटी पर फोकस कर दिया है। कांग्रेस ने चुनाव को देखते हुए पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। Released Budget For Kedar Valley साथ ही केदारनाथ में उपचुनाव को देखते हुए प्लानिंग तेज कर दी है। उधर भाजपा पहले से ही केदारघाटी में डेरा डालने के साथ ही लगातार सौगात देकर माहौल को अपने पक्ष में कराने में जुटी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारघाटी की जनता को दो और बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के तहत रुद्रप्रयाग जिले के विकासखंड ऊखीमठ में गुप्तकाशी-जाखधार-त्यूडी मोटर मार्ग से देवर मोटरमार्ग के 8.5 किमी सुधरीकरण और डामरीकरण कार्य के लिए 4 करोड़ 71 लाख की स्वीकृति दी है।

केदारघाटी में 31 जुलाई को हुई भारी बारिश के चलते केदारनाथ धाम पैदल यात्रा मार्ग, सड़क मार्ग और अन्य स्थानों पर हुई क्षति को ठीक करने और पुनर्स्थापना कार्यों के लिए 4836.63 लाख रुपए की धनराशि जारी की है। इसके अलावा विकासखंड अगस्त्यमुनि के अंदर गढ़ी से धर्तोलिया मोटर मार्ग के 4.5 किमी सुधारीकरण और डामरीकरण कार्य के लिए 3 करोड़ 68 लाख की स्वीकृति दी है। इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तल्ला नागपुर घाटी के लिए भी बड़ी सौगात देते हुए कांडई जगतोली मोटर मार्ग के मिसिंग लिंक को जोड़ने का काम शुरू कर दिया है, जिसका काम सोमवार को शुरू हो गया है। बता दें कि केदारनाथ की विधायक शैलारानी रावत के निधन के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र की जनता से वादा करते हुए कहा कि जब तक आपका विधायक नहीं बनता तब तक वो ख़ुद उस क्षेत्र का विधायक बनकर काम करेंगे।