कुछ दिन पहले उत्तराखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने खटीमा स्तिथ खेतों में काम कर रहे किसानों के साथ धान की रोपाई में हाथ बटाया तो बैलों की जोड़ी को भी हाँकने का काम किया। CM Dhami Sapling Paddy Crop लेकिन मुख्यमंत्री का खेतों में काम करते का विडिओ सामने आते ही विपक्ष ने इसे मीडिया स्टंट करार दिया है। वहीँ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने तो इसे सीधा सीधा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गाँधी का अनुसरण करार दे डाला। जिसका अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जवाब दिया है और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से पूछा है कि राहुल गाँधी में ऐसा क्या है जिसका अनुसरण किया जा सके। धान की रोपाई के बीच अब इस बात पर हंगामा शुरू हो गया है की कौन किसका अनुसरण कर रहा है। वहीँ मुख्यमंत्री धामी का अनुसरण वाले बयान पर एकबार फिर से हरीश रावत ने जवाब दिया है। साथ ही कहा है कि धामी जी को बुरा नहीं मानना चाहिए। अनुसरण करना एक अच्छी आदत हैं। वहीँ राहुल गाँधी की विशेषताएं बताते हुए हरीश रावत ने कहा कि इनका अनुसरण करें और जल्द वक्त का पहिया भी घूमेगा।