Joshimath: सीएम धामी का बयान, बोले- आपदा की आड़ में अलग एजेंडा चला रहे कुछ लोग

Share

CM Dhami on Joshimath Crisis: चमोली जिले के जोशीमठ में भू-धंसाव के बाद बनी आपदा जैसी स्थिति को सामान्य करने की कवायद में राज्य सरकार लगातार जुटी हुई है। एक ओर राज्य सरकार प्राथमिकता के तौर पर जोशीमठ के प्रभावितों के पुनर्वास और विस्थापन किए जाने को लेकर रणनीति तैयार कर रही है। तो वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के माओवादी और वामपंथी संबंधी बयान के बाद से उत्तराखंड में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। वहीं, इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी कहा कि जोशीमठ आपदा की आड़ में कुछ लोग अलग एजेंडा चला रहे हैं जो सही नहीं है। उन्होंने कहा ऐसे लोगों को इस तरह के काम नहीं करने चाहिए। जोशीमठ शहर को लेकर राज्य सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार लगातार मॉनिटरिंग कर रही है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा हम चाहते हैं कि सभी का पुनर्वास करें, सभी की भरपूर सहायता हो। उन्होंने कहा कि सरकार कोई कमी करने वाले नहीं है। लेकिन कुछ लोग इसकी आड़ में बेवजह अपना एजेंडा चलाएं, यह ठीक नहीं है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जोशीमठ समेत तमाम क्षेत्रों में चार धाम से संबंधित कई बड़े प्रोजेक्ट चल रहे हैं, जो उत्तराखंड राज्य ही नहीं बल्कि देश के लिहाज से भी काफी महत्वपूर्ण हैं। लेकिन कुछ लोग विकास की योजनाओं को अनावश्यक रूप से रोकने का काम कर रहे हैं। यही नहीं, राज्य सरकार की भी इच्छा है कि सभी का पुनर्वास किया जाए और सभी की सहायता किया जाए। लिहाजा इसमें राज्य सरकार की ओर से कोई भी कमी नहीं की जाएगी।