CM धामी आज से दो दिवसीय मध्यप्रदेश दौरें पर, अपने स्कूल में बिताई यादों को करेंगे ताजा

Share

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज से दो दिवसीय मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे। वह सागर स्थित महार रेजीमेंट सेंटर में आयोजित किए गए सैनिक सम्मेलन में शामिल भाग लेंगे। इस दौरे पर वह अपने स्कूल के दिनों की यादों को ताजा करेंगे। पुष्कर सिंह धामी के पिता सागर में महार रेजीमेंट सेंटर में सूबेदार थे, इसी दौरान धामी ने सागर के डीएनसीबी के हाई स्कूल की पढ़ाई की थी। अपने दो दिन के सागर दौरे पर धामी सैनिकों के सम्मेलन में शामिल होंगे। साथ ही डीएनसीबी स्कूल पहुंचकर अपने सहपाठियों और तत्कालीन गुरुजनों से मिलेंगे।

उनके इस दौरे की तैयारियां सागर में जोर शोर से चल रही है। स्कूल के बच्चे उनके आने की खबर सुनकर काफी उत्साहित है। बता दे, 1988 से लेकर 1991 तक उन्होंने डीएनसीबी स्कूल में आठवीं से दसवीं तक की पढ़ाई की थी। यहां उनके स्कूल के समय के कई दोस्त हैं और वह शिक्षक भी मौजूद हैं जो उस समय स्कूल में पदस्थ थे। सीएम धामी ने खुद डीएनसीबी स्कूल के कार्यक्रम में अपने सहपाठियों और उस समय के शिक्षकों से मिलने की इच्छा जाहिर की है। इस दौरान स्कूल के बच्चे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के सामने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे और स्कूल परिसर में पौधरोपण करेंगे।