रुद्रपुर मे डी.एम. ने सात अधिकारियो के एक माह का वेतन रोक लगाई है। सी.एम. हेल्पलाइन और सी.पी. ग्राम्स पोर्टल पर आई शिकायतों का निस्तारण न करना सात अधिकारियों को भारी पड़ गया। जिलाधिकारी ने शिकायतों का निस्तारण ना करने के मामले में सात अधिकारियों के एक महीने के वेतन को रोकने के निर्देश जारी किए हैं। सी.एम. हेल्पलाइन पोर्टल एवं सी.पी. ग्राम्स पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने के मामले में जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने जनपद के 7 अधिकारियों का माह सितंबर का वेतन रोकने के निर्देश जारी किए हैं।
जनपद के नोडल अधिकारी सीएम हेल्पलाइन एवं मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा ने बताया कि विभागों को लम्बित शिकायतों के निस्तारण हेतु समय-समय पर शिकायतों का समयबद्धता एवं गुणवत्तापूर्वक निराकरण किये जाने के निर्देश निर्गत किये गये थे। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में रुचि न लिये जाने को संबंधित अधिकारियों के राजकीय कार्यों में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने तथा अपने दायित्वों का सही से निर्वहन न करने के बाद मामले में कार्रवाई की गई है।
मामले में जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी (303 लम्बित शिकायतें), जिला पूर्ति अधिकारी (290 लम्बित शिकायतें), जिला पंचायतराज अधिकारी (549 लम्बित शिकायतें), मुख्य शिक्षा अधिकारी (257 लम्बित शिकायतें), चिकित्सा अधीक्षक कर्मचारी राज्य बीमा औषधालय (168 लम्बित शिकायतें), सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी रुद्रपुर (157 लम्बित शिकायतें), अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण खण्ड ऊधम सिंह नगर (103 लम्बित शिकायतें) का सितम्बर महीने का वेतन रोकने के निर्देश दिये।