एंजेल चकमा मामला CM ने जताया दुःख, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई| Uttarakhand News | Dehradun News

Spread the love

देहरादून में अध्ययनरत दिवंगत छात्र एंजेल चकमा के मामले को लेकर राज्य सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एंजेल चकमा के पिता से दूरभाष पर बातचीत कर घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया Angel Chakma case और उन्हें भरोसा दिलाया कि इस जघन्य प्रकरण में शामिल सभी दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इस मामले को पूरी गंभीरता से देख रही है और ऐसी अमानवीय घटनाएं राज्य में किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रकरण में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि एक फरार आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि घटना के संबंध में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा से चर्चा की गई है और मामले पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। मुख्यमंत्री धामी ने स्पष्ट किया कि देश और विदेश से उत्तराखंड में शिक्षा ग्रहण करने आ रहे छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सरकार हर स्तर पर आवश्यक कदम उठा रही है और इस दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी।