देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज यानी सोमवार को विधायक के रूप में शपथ लेंगे। आज इस दिन को संकल्प दिवस के रूप में भी मनाया जाएगा। बजट सत्र के एक दिन पहले आयोजित हो रहे शपथ ग्रहण समारोह की विधानसभा सचिवालय ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। विधानसभा भवन के सभागार में आयोजित समारोह में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण उन्हें शपथ दिलाएंगी।
मुख्यमंत्री धामी 2022 के विधानसभा चुनावों में खटीमा सीट से चुनाव हार गए थे। उसके बाद उन्होंने चंपावत विधानसभा सीट से उप चुनाव लड़ा और रिकार्ड मतों से जीत दर्ज कर विधायक के रूप में चुनकर आए। इसके बाद अब मुख्यमंत्री धामी को विधानसभा में सदस्य के रूप में शपथ लेनी है। विधानसभा के सचिव मुकेश सिंघल ने बताया कि सोमवार को दोपहर एक बजे मुख्यमंत्री धामी सदस्य के रूप में शपथ लेंगे।
सीएम धामी ने ट्वीट करते हुए लिखा बाबा केदार और भगवान बद्रीनाथ सहित सभी देवी-देवताओं की अनुकंपा और जनता के आशीर्वाद से मैं,आपका मुख्य सेवक, सोमवार दिनांक 13 जून 2022 को चंपावत की महान जनता के विधायक के रूप में शपथ लेने जा रहा हूं। मेरे शुभ चिंतकों और मित्रों ने इस दिवस को ‘संकल्प दिवस’ के रूप में मनाने का निश्चय किया है। जिस विचार से मैं भी सहमत हूं और मैं यह विश्वाश दिलाता हूं कि हम सब मिल कर एक उज्ज्वल और उत्कृष्ट उत्तराखंड बनाने का स्वप्न निश्चित हीसाकार करेंगे।