बिहार के दरभंगा में हुई कांग्रेस-आरजेडी की वोटर अधिकार यात्रा रैली के दौरान मंच से एक व्यक्ति द्वारा प्रधानमंत्री मोदी और उनकी स्वर्गीय माता के प्रति अपशब्दों का प्रयोग किया गया इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो के प्रसारित होते ही भाजपा ने राजद और कांग्रेस पर मां के अपमान का आरोप लगाया वही सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने मंच से दिए गए भाषण में कहा की हम सभी देशवासी और भाजपा के कार्यकर्ता जब कांग्रेस और राजद के कार्यकर्ताओं से मिले तो एक बात जरूर पूछे की क्या उन्हें प्रधानमंत्री मोदी जी के स्वर्गवासी मां पर इस प्रकार से अभद्र टिप्पणी करने की कोई शर्मिंदगी है कि नहीं है, क्योंकि यह देश सब कुछ भूल सकता है एक मां का अपमान कभी नहीं भूल सकता आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष के पास इन सवालों का कोई जवाब नहीं है।