‘त्रिमूर्ति’ से मिलकर उत्तराखंड लौटे CM धामी, सौंग बांध और अमृतसर कोलकाता कॉरिडोर के लिए मांगी स्वीकृति

Spread the love

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बतौर सीएम दो साल पूरे हो गए हैं। इस दो साल के कार्यकाल में धामी ने हाईकमान से कई बार मुलाकात की। लेकिन इस बार की मुलाकात कई मायने में खास है। सीएम धामी का अब तक का सबसे बड़ा मास्टरस्ट्रोक यूनिफाॅर्म सिविल कोड को लेकर जहां पूरे देश भें चर्चा है तो वहीं धामी के दूसरे कार्यकाल में पहली बार मंत्रिमंडल में बड़े फेरबदल और विस्तार की चर्चा है। इसी बीच उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि प्रदेश में कई परियोजनाएं शुरू हुई हैं। पीएम से मुलाकात कर उन सभी परियोजनाओं की स्थिति से उनको अवगत कराया गया है। इन परियोजनाओं में ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेललाइन, केदारनाथ का पुनर्निर्माण और बदरीनाथ का मास्टर प्लान के साथ तमाम अन्य प्रोजेक्ट शामिल हैं।

सीएम धामी ने कहा कि देहरादून में सौंग बांध, अमृतसर कोलकाता कॉरिडोर समेत अन्य प्रोजेक्ट की स्वीकृति के लिए पीएम से अनुरोध किया गया है। उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा से भी मुलाकात कर उनसे मार्गदर्शन लिया और प्रदेश संगठन की स्थिति के साथ ही सरकार के बारे में भी चर्चा की गई। ये चार दिवसीय दिल्ली दौरा, महाजनसंपर्क अभियान के तहत था, जो पार्टी की ओर से एक महीने तक देशभर में चलाया गया है। महाजनसंपर्क अभियान के तहत तमाम कार्यक्रम उत्तराखंड में हुए हैं। जिसको लेकर चर्चा की गई है। इसके साथ ही किस तरह से समन्वय बनाकर संगठन काम करता है, उस पर भी चर्चा हुई। यही नहीं, प्रधानमंत्री और अन्य केंद्रीय मंत्रियों से उनके विभागों से संबंधित चर्चा हुई। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के फल काफल को भी चखा है।